आज का सुविचार
अब जब नया आयाम ज़ोरों शोरों से अपनी कहानी कहने को तत्पर है, उसी संदर्भ मे कई दिनों से एक विचार मस्तिष्क मे रह रह कर आ रहा था।
१. क्या हो अगर नागरानी वाला आयाम को प्रकाश मे लाया जाय।
ये काफी अलग होते हुए भी की समानताओं के साथ एक नई स्फूर्ति प्रदान करेगा। भरत, क्वीन
कॉर्प और कई सारे नए रोचक तथ्य प्रकाशन को नई उड़ान दे सकते हैं।
२. नताशा – मेरी व्यक्तिगत पसंदीदा किरदार। क्यों न इस पात्र
के भूतकाल को खंगाला जाय? क्यों नताशा और सबरीना (सामरी की ज्वाला) एक जैसी दिखती हैं?
क्या नताशा का यक्षों से कोई संबंध है? क्या नताशा की मा यक्ष थी? काफी रोचक विषय बन
सकता है!
३. देव शिरोमणि और योद्धा के बीच की कड़ी अधूरी है, इस पर
भी काफी मसाला मिल सकता है जो उत्तम व्यंजन मे परिणत हो सकता है।
४. भूतनाथ किरदार का विलय राज कॉमिक्स मे होने के बाद, इसका
reboot अभी भी बाकी है, जो शायद सर्वनायक मे होना था, कदाचित समय ही इसका
रहस्योद्घाटन करेगा।
५. राज कॉमिक्स (मनीष गुप्ता) ने इंग्लिश मे कॉमिक्स लाने
की घोषणा की है जिससे पाठक विस्तार होने की पूरी संभावना है।
६. समय आ गया है की राज कॉमिक्स पात्रों का विदेशी कॉमिक्स
प्रकाशनों के साथ cross over भी कराया जाय, जिससे भारतीय कॉमिक्स की पहुँच विदेशी पाठकों
तक भी पहुंचे।
प्रबुद्ध पाठकों की राय का स्वागत है, अपने विचार साझा करें।