Friday, December 15, 2023

भारतीय कॉमिक्स का चलचित्र उद्यम

 कोशिश...

हर पहला कदम नामुमकिन सा लगता है

हर पल ठोकर से मंजिल दूर होता लगता है

जरूरी नहीं की हर पल बुलंदी कदम चूमे

हौसला रखना अपना फर्ज होता है

Marvel की आज की सफलता के पीछे एक बहुत बड़ा अध्याय है। शुरुआती दिनों में भी कॉमिक्स का चलचित्र रूपांतरण आसान न था। ये दशकों की लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।

राज कॉमिक्स ने भी कई प्रयास किए। Rtoonz, 2D animattion, advertizement, सोनू सूद वाला नागराज टीवी प्रचार, राज प्रेमी अभिनीत नागराज टेलीविजन सीरियल, अनुराग निर्देशित Doga, Short Film Doga, SCD का promo teaser, Doga और SCD ka epilogue इत्यादि।

आलोचना स्वाभाविक है और होनी भी चाहिए। ये सभी प्रकरण से रचनात्मकता को नई स्फूर्ति मिलती है। 

कबीर की वाणी में ये स्पष्ट है,

निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय, 

बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय। 

अर्थ : जो हमारी निंदा करता है, उसे अपने अधिक से अधिक पास ही रखना चाहिए। वह तो बिना साबुन और पानी के हमारी कमियां बता कर हमारे स्वभाव को साफ़ करता है।

प्रकाशन को अपने कृत कार्यों में सुधार की आवश्यकता इन्ही आलोचकों द्वारा मिलती है। वहीं दूसरी ओर, पाठकों की मनोवांछा को अमली जामा पहनाने का प्रयास उज्ज्वल भविष्य का द्योतक बनती है।

समय है नए प्रकरण के साथ खड़े होने का और इस प्रकरण को एक मौका देने का। अच्छी लगे तो अवश्य बताएं और अगर सुधार की आवश्यकता दिखे तो सुझाव "सर आंखों पर"! 

Marvel को भी marvelous होने में कई दशक लग गए।  अभी कुछ समय पहले YDC ने The Villege वेब सिरीज को कॉमिक्स से चलचित्र माध्यम में लाया। Holy Cow Entertainment ने भी कुछ समय पहले अपने कॉमिक्स के सिनेमा के करार की घोषणा की थी। हमारी अपेक्षाएं सिर्फ राज कॉमिक्स से ही क्यूं है। कारण है पाठकवृंद जो अपने बचपन की स्मृतियों में अपने आदर्श किरदार को बसा चुका है। 

इन सभी प्रकरणों से भारतीय कॉमिक्स संस्कृति में नया अध्याय जुड़ रहा है। हम सभी को एक मौका को देना चाहिए।

The Alliance के उज्ज्वल सफलता और  RCSG के इस प्रकरण हेतु श्री हरिवंश राय बच्चन जी की कविता आज परिपूर्ण करती है।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है

जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम

संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम

कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

भारतीय कॉमिक्स का चलचित्र उद्यम

 कोशिश... हर पहला कदम नामुमकिन सा लगता है हर पल ठोकर से मंजिल दूर होता लगता है जरूरी नहीं की हर पल बुलंदी कदम चूमे हौसला रखना अपना फर्ज होता...