Friday, December 15, 2023

भारतीय कॉमिक्स का चलचित्र उद्यम

 कोशिश...

हर पहला कदम नामुमकिन सा लगता है

हर पल ठोकर से मंजिल दूर होता लगता है

जरूरी नहीं की हर पल बुलंदी कदम चूमे

हौसला रखना अपना फर्ज होता है

Marvel की आज की सफलता के पीछे एक बहुत बड़ा अध्याय है। शुरुआती दिनों में भी कॉमिक्स का चलचित्र रूपांतरण आसान न था। ये दशकों की लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।

राज कॉमिक्स ने भी कई प्रयास किए। Rtoonz, 2D animattion, advertizement, सोनू सूद वाला नागराज टीवी प्रचार, राज प्रेमी अभिनीत नागराज टेलीविजन सीरियल, अनुराग निर्देशित Doga, Short Film Doga, SCD का promo teaser, Doga और SCD ka epilogue इत्यादि।

आलोचना स्वाभाविक है और होनी भी चाहिए। ये सभी प्रकरण से रचनात्मकता को नई स्फूर्ति मिलती है। 

कबीर की वाणी में ये स्पष्ट है,

निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय, 

बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय। 

अर्थ : जो हमारी निंदा करता है, उसे अपने अधिक से अधिक पास ही रखना चाहिए। वह तो बिना साबुन और पानी के हमारी कमियां बता कर हमारे स्वभाव को साफ़ करता है।

प्रकाशन को अपने कृत कार्यों में सुधार की आवश्यकता इन्ही आलोचकों द्वारा मिलती है। वहीं दूसरी ओर, पाठकों की मनोवांछा को अमली जामा पहनाने का प्रयास उज्ज्वल भविष्य का द्योतक बनती है।

समय है नए प्रकरण के साथ खड़े होने का और इस प्रकरण को एक मौका देने का। अच्छी लगे तो अवश्य बताएं और अगर सुधार की आवश्यकता दिखे तो सुझाव "सर आंखों पर"! 

Marvel को भी marvelous होने में कई दशक लग गए।  अभी कुछ समय पहले YDC ने The Villege वेब सिरीज को कॉमिक्स से चलचित्र माध्यम में लाया। Holy Cow Entertainment ने भी कुछ समय पहले अपने कॉमिक्स के सिनेमा के करार की घोषणा की थी। हमारी अपेक्षाएं सिर्फ राज कॉमिक्स से ही क्यूं है। कारण है पाठकवृंद जो अपने बचपन की स्मृतियों में अपने आदर्श किरदार को बसा चुका है। 

इन सभी प्रकरणों से भारतीय कॉमिक्स संस्कृति में नया अध्याय जुड़ रहा है। हम सभी को एक मौका को देना चाहिए।

The Alliance के उज्ज्वल सफलता और  RCSG के इस प्रकरण हेतु श्री हरिवंश राय बच्चन जी की कविता आज परिपूर्ण करती है।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है

जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम

संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम

कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

Friday, April 1, 2022

 आज का सुविचार

Piracy क्या है, क्यों है, कैसे है, किसके लिए है, इसकी क्या आवश्यकता है, क्या भारतीय कॉमिक्स उद्योग Priacy मुक्त हो सकता है, क्या इसके प्रभाव हैं, आइए देखते है।

क्या है:

किसी दूसरे के द्वारा जनित copyrighted सामग्री का अनैतिक, अवैध नकल द्वारा आर्थिक रूपेन दोहन। ८० और ९० के दशकों मे जगह जगह पर “नक्कालों से सावधान” की चेतावनी मिलती थी। समय बदला और तरीका भी बदल गया। अब महंगी किताबों की फोटो कॉपी की जरूरत नहीं पड़ती, अब सब कुछ आपकी मुट्ठी मे बंद उपकरण मे मौजूद है। ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो कॉपी की जगह पीडीएफ़, cbr ने ले ली है।

क्यूँ है:

कॉमिक्स संस्कृति की बड़ी विडंबना है की न निगलते बन रहा है न उगलते।  कोरोना महामारी के पहले भारतीय कॉमिक्स को लेकर किसी की कोई माथापच्ची नहीं दिख पड़ रही थी। न  नए भारत के मुख पत्र, न समाचार, न सोशल मीडिया मे लहर और न ही यूट्यूब के महारथी। कोई विशेष रूप से दृष्टिगोचर न था।  इस समय दशकों से बंद पड़ी प्रकाशन के नायाब नगीनों का संरक्षण डिजिटल रूप मे किया गया। किसी ने अपने लिए तो किसी ने इससे आर्थिक संभावनाए बढ़ाने हेतु। कॉमिक्स & यू के सीजन २ मे कॉमिक्स इंडिया के सीईओ श्री ललित जी ने इस पर अपने विचार प्रकट किए। उनका कहना था की “एक समय पश्चात, प्रकाशकों ने कॉमिक्स उद्योग को घाटे का सौदा समझकर बंद कर दिया। उस समय आज के तथाकथित कला बाजारियों ने ही इन कृतिओन को संभाल कर रखा।“ आज जब कॉमिक्स की मांग जोरों पर है, इन्ही कला के प्रशांसकों ने  आगे आकार अपनी प्रतिया प्रकाशकों को मुहैया करवाई।

कैसे है:

बात करते है वर्तमान समय की, जहां कॉमिक्स खरीदना अब सस्ता, सरल और सुलभ न रह गया। बचपन मे ६ रुपए की कॉमिक्स खरीदने की कूवत न रखने वाला मैं, आज का अधेड़ अपनी ६ रुपए की मानसिकता से निकल नहीं पा रहा हूँ।  अब तो कॉमिक्स ४ अंकों के मूल्य पर मिलने लगी हैं। जिस पतली कॉमिक्स को आराम से सो कर पढ़ने की आदत थी, वो अब चौखटा मे रखकर पढ़ने योग्य हो गई है। कॉमिक्स पढ़ने से अधिक अब किताबों की अलमारी मे शोभा बढ़ाती भी प्रतीत होती हैं। नए प्रकाशकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाला देते हुए विदेशी कलाकारों का समावेश किया। मजे की बात ये हुई की इस प्रकरण से नए प्रकाशन के मूल्य और पुरोधा प्रकाशकों के नए मूल्यों के बीच अधिक अंतर न रह गया। पाठक जहां नए प्रकाशनों को शुरू से ही समर्थन कर रहे थे, वही पाठक पुरोधाओं को मूल्यांकन पर तीखी प्रतिक्रियाँ देने लगे। इस “आपदा मे अवसर” का लाभ काला बाजारीयों ने समझा। किसी ने दुर्लभ कॉमिक्स से अपने विछोह का मूल्य लगाया तो किसी ने व्यक्तिगत प्रति छाप कर बेचनी शुरू कर दी। बढ़े हुए मूल्य का दोहरापन भी सामने आया। कई सारे पुनर्मुद्रण पश्चात जब नई कॉमिक्स ने कदम रखा तो उसके डिजिटल प्रारूप सोशल मीडिया मे धड़ाधड़ विक्रीत एवं वितरित होने लगे।

किसके लिए है:

हमे सब चाहिए, पूर्णरूपेण, उच्चस्तरिए, सही समय अंतराल मे सभी कुछ, परंतु “बिना कोई पैसे चुकाये”। जब पीडीएफ़ मे मुफ़्त मे मिले तो कोई पैसे क्यों खर्च करे। किसी किसी बंधुओं ने नाइट शिफ्ट मे ऑफिस के कलर प्रिंटर की मदद से अपना संकलन पूरा किया तो किसी ने मोबाईल मे पढ़कर किसी और मित्र को प्रेषित कर दिया।  इन सभी गतिविधिओं मे कॉमिक्स उद्योग से जुड़े सभी सदस्यों का परोक्ष रूप से घाटा हुआ। पुनर्मुद्रण मे पैसे ज्यादा क्यूँ? इस सवाल के जवाब मे राज कॉमिक्स के श्री संजय गुप्ता जी ने कहा की “रचनात्मकता अनमोल है, पुनर्मुद्रण के फलस्वरूप जो धनराशि संचित होती है उससे सारे कॉमिक्स जगत के सदस्यों का घर चलता है। ये बात सुनने मे छोटी हो सकती है परंतु नए कॉमिक्स के लिए जो धनराशि जुटानी पड़ती है वो पुनर्मुद्रण से आती है।” इस युग मे पुरोधा के सस्ते त्राता का अवतरण हुआ जो आते ही महंगाई डायन से आंखे चौराने लगे। सोशल मीडिया के कई सारे संगठनों मे मांग उठी की नई कॉमिक्स को ३ महीनों तक प्रेषित न किया जाय ताकि प्रकाशकों को कुछ लाभ मिल सके। इस के फलस्वरूप जब ५ साल से संचित शक्ति ने बिक्री मे नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही, पाठकों की निश्चल माग को देखते हुए डिजिटल प्रति kindle पर “मुफ़्त” मे उपलब्ध करा दी। भारतीयता की पहचान को डिजिटल / अंकदर्शी चित्रकथा को अमर्त्य प्रदान करते हुए जीवन पर्यंत सदस्यता भी प्रकाशक द्वारा उपलब्ध कराई गई।  

इसकी क्या आवश्यकता है:

Indiatimes के ०४-नवंबर-२०१८ के लेख मे कहा गया की “भारत में बिकने वाले 91% कंप्युटर पायरेटेड विंडोज 10 पर चलते हैं”।  आखिर क्यूँ? जवाब है “आदत”। उपभोक्ता को अपने उत्पाद की लत लगा दो की वो और किसी भी दूसरे विकल्प की ओर सोचें ही नहीं।  जाने अनजाने कला बाजारीयों ने यही कार्य किया है। दशकों पुरानी दुर्लभ कॉमिक्स, जो सिर्फ डिजिटल रूप मे उपलब्ध है जिनका श्रेय कथित कला बाजारी / पुजारियों को जाता है। कोरोना काल मे इन लोगों ने अपनी प्रति आगे आकार प्रकाशकों को मुहैया करवाई। जो रंगाई और पुताई करके दुबारा बिकने लगी। इस युग के अनुसार, अंकदर्शन के मार्ग पर चलते हुए ग्राफिक प्रति लिपि बद्ध तरीके से मोशन कॉमिक्स, ऐनमैटिड सीरीज, औडियो बुक्स, टीज़र / ट्रैलर इत्यादि तरीके से प्रचार, प्रसार कर रहा है। हैरानी की बात तो यह है की जहां pubg जैसे गेमिंग कॉम्पनियाँ भारतीय कॉमिक्स उद्योग मे निवेश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ, अभी तक विविध प्रकाशनों के बीच, संयोजन का अभाव है।

Piracy मुक्ति अभियान:

कुछ सुझाव:

·       सस्ता, सरल, सुलभ ही सफलता की कुंजी है। कॉमिक्स वाजिब कीमत पर, सही अंतराल पर, अपने आस पास की दुकानों पर उपलब्ध हों।

·       Online कॉमिक्स वितरण के साथ साथ ऑफलाइन कॉमिक्स उपलब्ध कराई जाए।  

·       बड़ी बड़ी प्रकाशन / पुस्तक विक्रेता अपनी शाखा बढ़ाने पर विचार करें।

·       किराये पर पढ़ने की सुविधा मिले।

·       डिजिटल / अंकदर्शी प्रकाशन, पेपर बैक के साथ साथ हो।

·       आंग्रेजी भाषाओं मे भारतीय कॉमिक्स का अनुवाद हो, जिससे भारत के साथ ही और महत्तम स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके।

·       भारतीय नायकों/नायिकाओं का विदेशी प्रकाशन के साथ संयोजन हो।  

·       भारतीय कॉमिक्स का विदेशों मे भी विपणन हो जिससे उनकी पहुँच बढ़े।  

Sunday, March 20, 2022

 आज का सुविचार

अब जब नया आयाम ज़ोरों शोरों से अपनी कहानी कहने को तत्पर है, उसी संदर्भ मे कई दिनों से एक विचार मस्तिष्क मे रह रह कर आ रहा था।

१.   क्या हो अगर नागरानी वाला आयाम को प्रकाश मे लाया जाय। ये काफी अलग होते हुए भी की समानताओं के साथ एक नई स्फूर्ति प्रदान करेगा। भरत, क्वीन कॉर्प और कई सारे नए रोचक तथ्य प्रकाशन को नई उड़ान दे सकते हैं।

२.  नताशा – मेरी व्यक्तिगत पसंदीदा किरदार। क्यों न इस पात्र के भूतकाल को खंगाला जाय? क्यों नताशा और सबरीना (सामरी की ज्वाला) एक जैसी दिखती हैं? क्या नताशा का यक्षों से कोई संबंध है? क्या नताशा की मा यक्ष थी? काफी रोचक विषय बन सकता है!

३.   देव शिरोमणि और योद्धा के बीच की कड़ी अधूरी है, इस पर भी काफी मसाला मिल सकता है जो उत्तम व्यंजन मे परिणत हो सकता है।

४.   भूतनाथ किरदार का विलय राज कॉमिक्स मे होने के बाद, इसका reboot अभी भी बाकी है, जो शायद सर्वनायक मे होना था, कदाचित समय ही इसका रहस्योद्घाटन करेगा।

५.   राज कॉमिक्स (मनीष गुप्ता) ने इंग्लिश मे कॉमिक्स लाने की घोषणा की है जिससे पाठक विस्तार होने की पूरी संभावना है।

६.   समय आ गया है की राज कॉमिक्स पात्रों का विदेशी कॉमिक्स प्रकाशनों के साथ cross over भी कराया जाय, जिससे भारतीय कॉमिक्स की पहुँच विदेशी पाठकों तक भी पहुंचे।

प्रबुद्ध पाठकों की राय का स्वागत है, अपने विचार साझा करें।

Tuesday, March 15, 2022

आज का सुविचार:

सौ बात की एक बात, जिन शृंखलाओं के लिए दशकों की प्रतीक्षा करवाई गई, आज अचानक से एक घोषणा ने ये सिद्ध कर दिया की इस कॉमिक्स जगत मे सब कुछ संभव है। अनुपम कला से समृद्ध इस शृंखला के साथ ही भारतीय कॉमिक्स उद्योग के पुरोधा प्रकाशकों की घरेलू प्रतिस्पर्धा ने नया आयाम ले लिया है। सन २००० के बाद से अनुपम कलाकृति पर दूसरों की कालिख पूत गई थी। हालांकि ये मेरा व्यक्तिगत विचार है। ये प्रयोग काफी रोचक है जिसमे शुद्ध कलाकृति, बिना मिलावट मिलने की संभावना है। चीन जापान और दुनिया की बातें करते करते घरेलू देशी उत्पाद को लंबे समय तक अनदेखा किया गया। प्रशंकसकों मे इस घोषणा के साथ ही उत्साह की लहर दौड़ गई है। अब एक ही शृंखला को विभिन्न गुणवत्ता मे मिलने की घोषणा मे सस्ती कॉमिक्स के मसीहा का योगदान अपेक्षित है। समय माफिक सही उत्पाद की सही विपणन ही सफलता की कुंजी कहलाई जाती है। इस संदर्भ मे अब उन सारी शृंखलाओं के लिए दोबारा आशा की किरण दिखने लगी हैं जो लंबे अंतराल से अपेक्षित है। साथ ही, विछोह की परंपरा को काटती, संयुक्त एकल कथा संस्करण शक्ति प्रदर्शन करने को तैयार है। हालांकि तथाकथित अधपका फल का स्वाद समय आने पर ही पता चलेगा।

इतिहास साक्षी है की उद्योगिक प्रतिस्पर्धा मे लाभ, ग्राहकों का होता है।

इस समय मैं उत्साहित हूं।

आगे देखते हैं।।

विशेष विज्ञप्ति: उपरोक्त विषय मेरा व्यक्तिगत दृष्टिकोण है। मेरा उद्देश्य इस लेख के माध्यम से किसी को ठेस पहुंचना नहीं है। प्रबुद्ध पाठकों का विवेक वांछनीय है। 

Monday, March 22, 2021

Comics & You Ep-01

एक दिन अचानक, 

हुआ कुछ यों की शोध के दौरान कॉमिक्स जगत मे रह रह कर एक नाम मिल रहा था जो वर्तमान कॉमिक्स जगत के जरिए हमारा बचपन लौटने के लिए प्रतिबद्ध था। कई दशकों पहले संजय दत्त की “रुद्राक्ष” सिनेमा देखी थी। यह नाम करीब करीब हर कॉमिक्स के पुनर्मुद्रण मे पुनः रंगसज्जा मे मिल जाता था। तुलसी कॉमिक्स का पुनः प्रकाशित होना आने वाले समय का परिचायक था। ललित पालीवाल, राकी सिंह ने मानो कमर कस ली थी की अब समय का पहिया घुमाकर बीता हुआ कल फिर से लाना है। अंगारा, जंबू ने फिर से पाठकों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया, बाज की नज़रों से भला कौन छुपा है आज तक। किस्मत के धनी हवलदार बहादुर भी हवालात मे सड़ाने की अभिलाषा लिए मनोज कॉमिक्स, अब कॉमिक्स इंडिया के सौजन्य से पाठकों के बीच मे लौट आया है। शक्ति पुत्र की आहट भी सुनाई पड़ रही है, जो राधा कॉमिक्स की खोई हुई दुनिया से लौटने को बेताब है।

रुद्राक्ष नाम अपने रहस्यमयी होने का आभास दिला रहा था। उत्सुकतावश, मन मे सिनेमा वाली कपोल कल्पना ने मूर्त रूप लेना शुरू कर दिया। फिर मन मे आया की क्यों न अंतर्जाल (Internet) के सामाजिक माध्यम (Social Media) का सहारा लिया जाए। गाहे बगाहे, मार्क जुकेरबुर्ग के सौजन्य से मुख पुस्तिका (Facebook) मे रुद्राक्ष चौधरी नाग राज के दर्शन मिल गए।

ये एक नाटकीय मोड़ था, वो रहस्यमयी छायापुरुष जो पाठकों के जीवन मे रंग भरने मे माहिर था, वो और कोई नहीं मेरे बचपन का सहपाठी निकला। कभी अपने आपको नागराज से प्रेरित, ये महानुभाव कॉमिक्स संकलन मे तल्लीन हुआ करते थे। कालांतर मे जीविकोपार्जन के संघर्ष मे संपर्क टूट गया था। मित्रों का पुनर्मिलन, ये बाबा गोरखनाथ की कृपया थी या देव कालजयी का आशीर्वाद, इसका अंतर बतला पाना कठिन कार्य है। फिर क्या था, दूरभाष यंत्र ने मिलने मे सहजता प्रदान कर दी।

दिन का समय था, Coloring Passion के स्टूडियो मे मुलाकात हुई, बचपन जीवंत हो उठा, जीवन के उतार चढ़ाव के बीच के समय मानो रुक सा गया था। कॉमिक्स जगत के निरंतर यात्रा के बारे मे विस्तृत चर्चा हुई। आनेवाले समय मे कई आश्चर्यों पाठक परिचित होंगे। रुद्राक्ष जी ने अपना जीवन कॉमिक्स जगत को समर्पित कर दिया है। इनके रंगसज्जा से पुनरमुद्रित कॉमिक्स के पात्र जीवंत हो उठते हैं। किस्से कहानियों के रोचक दुनिया के सफर मे बचपन की महक फिर से ताजा हो उठी। समय कब बीता, ये पता न चल पाया। हालाँकि, बंधुवर ने अपनी कलाकारी वाली कॉमिक्स मे अपने हस्ताक्षर करके ये अनमोल भेंट उपहार स्वरूप मुझे प्रदान की।

मैंने  अपने बचपन के जुनून को कॉमिक्स जगत की उन्नति की ओर शोध का कार्य शुरू किया है, इस परिश्रम मे रुद्राक्ष जी ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई है।

पूर्ण साक्षात्कार के लिए कृपया क्लिक करें : https://youtu.be/sht5DY3z8FU

प्रबुद्ध पाठकों से विनम्र निवेदन है कॉमिक्स जगत की भलाई मे वो भी अपनी अमूल्य राय नामांकित करें।

अपनी राय साझा करने के लिए कृपया क्लिक करें : https://forms.gle/ZSisTd5m8u7Do5nu8

इस महत्वपूर्ण प्रयास में आपकी सहायता के लिए धन्यवाद ।

Monday, July 30, 2007

Setting Up Dual Displays on One PC

Setting Up Dual Displays on One PC

Connecting a TV or second monitor to the computer
Identify the type of cables you need
Troubleshooting TV setup
Related support

This document applies to HP and Compaq Desktop PCs with TV compatible video connectors using Windows 98, Me, and XP.
This document explains how to connect and set up a television (TV) or a second monitor as a second display. It also contains troubleshooting information.
If you added a video card and are using the video connectors on the card, refer to the documentation that came with the video card before using this document.

NOTE:
Not all HP and Compaq PCs ship with a video connector. If your PC does not have a video connection, install a graphics card with a video connector or purchase special video signal processing equipment before using a TV as a monitor.
Connecting a TV or second monitor to the computer
To connect a second display to the computer and best configure the computer for your viewing environment, do the following procedures.

Place the monitor and television
Identify the type of cables you need
Connect the cables
Configure the display settings

Place the monitor and television
Place the monitor and television into their respective locations, depending on how you want to use the displays:
Environment
Placement
Classroom
Place the computer monitor on a desk facing in a manner that allows you to easily see both displays and the audience. Place the television where any member of the audience can easily view it.
Presentation
Work desktop
Place the computer monitor and television side by side. Allow a little more viewing distance between the two displays and the viewer's eyes.
Home computing desktop
Identify the type of cables you need
The type of video cable needed depends on your TV and monitor.
Select one TV cable and one monitor cable:
Video Out connector/cable
Use with
Connector color
Description
Video (composite)
TV
Yellow
The composite video signal combines white (luminance) and color (chrominance) video information onto a single line (wire). It's the most common video format of the National Television Systems Committee (NTSC).
S-video
TV
Black
The S-Video signal separates the white (luminance) and color (chrominance) signal components and transmits the components separately using multiple lines (wires). Seperate luminance and color signals provide a much higher vertical resolution than composite video devices. S-Video equipment was originally designed for high-end television production, but it is now available to the consumer market as well. S-Video is also known as Y/C video.
VGA
Monitor
Blue
(Video Graphics Array) Analog computer graphics standard that supports a maximum resolution of 640 x 480 pixels.

NOTE:
A TV's resolution is roughly half the quality of a monitor that is set at 640x480. Image quality can appear worse when higher resolutions are used because higher display resolutions bring out the lower resolution of standard TV. This is a limitation of the TV standard.
Verify that the second display and the graphics card have the same type of video connectors. A matching video connector type must be on the back of the TV and on the back of the computer before you can use these steps.

Figure 1: Video connectors
1 - Composite video/TV-Out
2 - S-Video Out
3 - Standard VGA monitor

For a TV, use either an S-Video or standard composite (also known as RCA cables) cable that matches the TV in connector. You can use an S-video-to-composite adapter when the video card only has an S-video connector.
If the television does not have a composite or s-video connection and only has a coaxial or antenna connector, then use an adapter that connects s-video/composite to the coaxial connector. These are readily available from most local electronics supply stores at minimal cost.
Coaxial video is another type of cabling or connection that typically carries a composite video signal. This connection is mainly used by local cable and satellite television companies to deliver their signals. Most graphics cards do not have a coaxial-style out connector because they send out their own TV signal.
For a monitor, use the VGA connector.
Connect the cables
Use the following steps to connect both displays to the computer:
Connect the TV or second monitor to the PC. Select the first available connection from the following list, depending on the television and computer in connections:
Connector
Installation
S-video
Connect an S-video cable to the s-video out connector on back of the computer and the s-video in connector on the back of the television.
Composite video
Connect a composite video cable to the composite video out connector on back of the computer and the composite video in connector on the back of the television.
Second monitor
If you are using a second monitor instead of of a TV, connect the additional monitor cable to the extra VGA or DVI out connector on back of the computer and the VGA or DVI in connector on the back of the monitor.
If you want to use the speakers on a TV for audio, use:
A Y-adapter cable that connects a minijack connector (the connector that plugs into the computer) to two RCA-style stereo connectors (the connectors on a stereo TV).
Or
Use the audio from the computer, if your current audio cables do not connect to the TV.
Turn on the TV or second monitor (not the PC, leave it off).
Change the input source setting to match the incoming signal connection (usually Line-1, Video-1 or S-video). Press the TV remote control input button, if using a TV.

NOTE:
This step is very important. If a TV is not on and changed to the proper video source, the video card will be unable to detect the TV.
Configure the display settings
To configure Windows for the extra display, use one of the following sections depending on how you are going to use the TV:
Classroom and presentation environments
or
Desktop environment (extended Windows XP desktop space)
Classroom and presentation environments
Use the following steps to show what is happening on the PC to an audience:
Turn on the computer. Wait until the Windows desktop opens before continuing.
The second display may show the computer screens as the computer starts, depending on the video card.
If the same image of the Windows desktop appears on both the second display and the monitor, move the mouse pointer to see if the cursor moves both inside the monitor and the second display.
If the mouse pointer cursor moves in both displays at the same time, you do not have to continue. The video card automatically uses a presentation environment when it detects the second display. However, you may still want to continue to adjust the video image and see if your video card is capable of reducing flickering, increasing sharpness, and other quality settings for a TV signal.
If the mouse pointer cursor only moves in one display, continue using these steps to setup up the presentation environment.

NOTE:
If the Windows desktop never appears on the monitor, disconnect the second display from the computer and reconnect it again after the computer is turned on and after Windows opens. If you have a TV, this has to be done on the monitor because a TV does not show enough detail, making it very difficult to finish the rest of these steps.
Right-click anywhere on an open area of the Windows desktop and select Properties.
Click the Settings tab.

NOTE:
If you are using a TV, at this time, you may change the display resolution for the computer as low as it can go to help the image quality on the TV. Icons and other items appear larger and can be seen much more easily on the TV if a lower resoution, like 640 by 480 pixels or 800 by 600 pixels, is used. Click Apply if you change the resolution setting.
Click the Advanced button.
This step greatly depends on the options that the video card provides. Click through the advanced video card display properties screens and look for a display feature that copies the image from the computer onto both displays.
The following table shows video cards that are common to HP and Compaq PCs, how to find dual display windows from Advanced Display properties, and how to use their display copying features:
Video Card
Procedure
ATI Radeon- TV
Do the following:
Click the Displays tab.
The monitors and TVs are shown. The upper-left corner of each display icon is a button and a status indicator. A red corner indicates an inactive display; a green corner indicates an active display. (YPbPr displays if component video is selected.)
To view the display on your monitor and TV simultaneously, click the upper-left corner of the TV icon. It becomes green. Both the monitor and the TV should have green corners.
nVidia GeForce 6XXX - Clone
Do the following:
Ensure nView Display Settings is selected in the left side list.
Select Clone from the nView Display Mode drop down menu.
Select the Primary and secondary displays from the drop down menu.
nVidia GeForce 4/FX - Clone
Do the following:
Click the tab that contains the name of the video card.
Select nView Display mode from the left side list.
Select Clone from the tab window.
NOTE:
You can make more adjustments at this point to try and increase the quality of picture on the TV.
After the appropriate selection is made, click Apply at the bottom of the window.
When the image appears on the TV screen, click Yes to keep the setting. You have 15 seconds to accept this new setting before it returns to the previous setting.
Click the OK button to save changes. Click OK again to close the window.
Both the monitor and the second display show the same image. You are done.

Figure 2: Example of ATI video card display window

Figure 3: Example of nVidia video card display window
Desktop environment (extended Windows XP desktop space)
Use the following steps to configure Windows so that it uses the TV as extra desktop space:
Turn on the computer.
The TV may show the computer screens as the computer starts, this depends on the video card. Wait until Windows open before continuing.
If Windows never appears on the monitor, disconnect the TV from the computer and reconnect it again after the computer is turned on and after Windows opens. You have to do it this way because a TV will not show the details of the monitor, making it very difficult to continue using these steps.
Right-click anywhere on an open area of the Windows desktop, select Properties, and then click the Settings tab.
The number one blue rectangle represents primary display and the number two blue rectangle represents the secondary display (usually the TV).
Click on the number one rectangle and adjust the Screen Resolution setting to 1024 by 768 pixels and set the color quality to Highest (32 bit).
Click OK.
If a Monitor Settings window appears after the screen properties change, click Yes.
Right-click anywhere on an open area of the desktop, select Properties, and then click the Settings tab.
Figure 4: Multiple displays as shown in Display Properties
Click the number two rectangle. If a Monitor # 2 message appears, click Yes to enable the television signal.
Select Extend my Windows desktop onto this monitor.
Adjust the Screen Resolution setting to 1024 by 768 pixels and set the color quality to Highest (32 bit), and then click OK.
Click and drag the blue rectangles that represent the displays and position them next to each other. Position them so that they visually represent how the display devices are sitting on the desk. For example, if the TV is sitting on a shelf directly over the monitor, you would click and drag the blue rectangle that represents the TV so that it is directly over the blue rectangle that represents the monitor.
Click OK. If a Monitor Settings window appears after the screen properties change, click Yes.
The extended desktop is configured and ready for use
Troubleshooting TV setup
Try the following items if you encounter problems when trying to connect a TV to the computer:
Certain display adapters need to have TV set as the primary display adapter before it can be recognized at all. If the PC is not "detecting" the TV as a display device when the computer is turned on, set TV as the primary display device in Windows and restart the PC.
Turn on the TV before turning on the computer.
TVs require their source setting changed to the video source that the video card is using. Select either Input 1, Input 2, or S-video by pressing the Source or Input Source button on the TV's remote control. This can vary depending on the type of TV you are using. If your TV does not have this capability, then you will not be able use it as a second monitor without using special video signal processing (not covered in this document). For more detailed instructions consult the manual for your TV.
Try setting the screen resolution to 800 x 600 or less from Display Properties on the PC.
Try using only one video source. Do not connect two cables to the TV or monitor at the same time.
A TV accepts either a PAL (Europe) or NTSC (North America) signal, depending on the country it was made for. Make sure that the signal format of the TV matches the signal output that the card produces (for on-board TV-output, this setting can be changed in the BIOS).

Windows XP: Network Cable is Unplugged Message, Red X on Network Icon

Windows XP: Network Cable is Unplugged Message, Red X on Network Icon

ISSUE:
Find out why a red X appears over the network icon in the system tray.

Figure 1: Red X over network icon

SOLUTION:
The red X over the network icon appears when the PC is disconnected from the network. Some of the reasons might be:
The PC is not currently connected to a network.
The network cable is not connected.
DSL or Cable modem is locked up and needs to have the power cord unplugged and then plugged back in after five seconds.
The network connection is actually disabled (re-enable by right-clicking the network connection icon and select Enable).
There is a problem with the network setup. Please refer to the following articles to troubleshoot the type of network connection you are using:

Wireless Networking
Resolving Cable, DSL, or Other Broadband Internet Connection Problems
Problems Connecting to the Internet; Dial-Up Modem Troubleshooting

If the PC is not connected to a network, you can remove the red X by disabling the connection.
Click Start, Settings, Control Panel, and then click Network Connections.
Right-click the network connection icon and select Disable.
To enable the connection as needed, perform the steps again and select Enable.

NOTE:
To make this process much easier in the future, drag and drop the connection icon from the Network Connections window onto your Windows desktop. Doing so, creates a desktop icon that you can right-click and enable/disable easily.

भारतीय कॉमिक्स का चलचित्र उद्यम

 कोशिश... हर पहला कदम नामुमकिन सा लगता है हर पल ठोकर से मंजिल दूर होता लगता है जरूरी नहीं की हर पल बुलंदी कदम चूमे हौसला रखना अपना फर्ज होता...